इन्टरवल एक्सप्रेस
लखनऊ। शहर में दिन ब दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। ज्यादातर घटनाएं शराब के सेवन करने के चलते हो रही हैं। इसके बावजूद शहर में शराब की दुकानों को उनके मानको के विपरीत खोला जा रहा है। आबकारी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए शराब ठेकेदार अपनी दुकानें चला रहे हैं। शहर में ऐसी दर्जनों शराब की दुकानें है जो नियमों के विपरीत संचालित हो रही है। शराब और ठेके के आस-पास स्कूल और धार्मिक स्थलों की दूरी निर्धारित हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी शराब की दुकान खुलवा दी है। कई जगह पर संचालित शराब की दुकान की दूरी स्कूल से 50 मीटर भी नहीं है। इसके चलते आए दिन शराब के नशे में धुत लोगों की अ•ाद्र हरकतों से शिक्षकों के अलावा छात्राओं और राहगीरों को भी दो-चार होना पड़ रहा है। ठेकेदार और आबकारी विभाग के अधिकारी सांठ-गांठ कर नियमों के विरूद्ध दुकानें संचाालित कर रहे हैं। आबकारी वि•ााग के आलाधिकारी सुविधा शुल्क के बदले में नियमों का पालन करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
केस नम्बर एक
लालबाग गर्ल्स कॉलेज से लगभाग 40 मीटर की दूरी पर खुली शराब की दुकान छात्र-छात्राओं की परेशानी का सबब बनती जा रही है। लालबाग गर्ल्स कालेज की दीवार और मॉडल शॉप की दूरी 40 मीटर से भी कम है। मॉडल शॉप के पीछे वाली गली में धार्मिक स्थल भी है। इसके बावजूद वहां शराब बेची जा रही हैं। ऐसे में संबधित वि•ााग भी आंखे मूंदे है। आपको बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा लालबाग स्थित इस मॉडल शॉप पर सिर्फ शराब बेचने का लाइसेंस दिया गया है। इसके बावजूद वहां पर शाम होते ही खुले आम जाम टकराये जाते लोगों को आसानी से देखा जाता है। कई बार स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत की है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
केस नम्बर दो
कपूरथला के पास शाही मस्जिद से मात्र 30 से 40 मीटर की दूरी पर ही मॉडल शॉप खोल दी गई है। खास बात यह है कि मॉडल शॉप के बगल में ही लेडीज टेलर की दुकान हैं। यहां पर कपड़े सिलवाने आने वाली महिलाओं से अक्सर छेड़खानी होती रहती है। दिन में तो लोग मॉडल शॉप के अंदर पीते है मगर शाम होते ही सड़क के किनारे ही महफिल जम जाती है। नमाज के समय नमाजियों को भी काफी दिक्कत होती हैं। शहर में ऐसी कई जगह है जहां पर आबकारी मानकों के विपरीत मॉडल शॉप और अंग्रेजी शराब की दुकानों का संचालन हो रहा है।
छेड़खानी का शिकार होती है महिलाएं
गर्ल्स स्कूल के बगल में ही शराब की दुकान होने के कारण छात्राओं को रोज छेड़खानी जैसी घटनाओं से दो चार होना पड़ता है। स्कूल टाइम पर अक्सर छात्राओं पर फब्तियां कसी जाती है। इसके अलावा स्थानीय निवासियों को •ाी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले की महिलाओं और लड़कियों को शाम के बाद निकलना ही दूभर हो जाता हैं। स्थानीय निवासी साऊद खान ने बताया कि कई बार इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है और संबधित थाने में शिकायत भी की गई, मगर इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले की लड़कियों के साथ शराबी अक्सर छेड़खानी करते हैं जिसको लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका है।
खुले आम टकराते हैं जाम
शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार लालबाग में शराबियों के हौंसले बुलंद हैं। मुख्य सड़क और गर्ल्स कालेज के बगल में खुली मॉडल शॉप पर शराब बेचने का नियम है, पिलाने का नहीं। इसके बावजूद शाम होते ही मॉडल शॉप के बाहर सड़क के किनारे गाड़ियों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है। गाड़ियों की बोनट पर ही जाम बनाये जाते हैं। यह सब कुछ प्रशासन की आंखों के सामने होता है, फिर •ाी प्रशासन आंखें मूंदे हैं।
रसूख प्र•ााव के कारण नहीं होती कार्रवाई
यहां के निवासी सऊद खान के अनुसार, लालबाग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान प्र•ाावशाली व्यक्ति की है जिस कारण उस पर कार्रवाई नहीं हो रही हैं। यह सब प्र•ााव का ही खेल है कि कई बार शिकायत करने के बाद •ाी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आखिर क्या है नियम...
आबकारी नियमों के अनुसार मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर एवं स्कूलों से शराब दुकान की दूरी 50 मीटर होना अनिवार्य है। 50 मीटर से कम दूरी होने पर शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
वर्जन
जो •ाी धार्मिक स्थल रजिस्टर्ड हैं, उनसे शराब की दुकानों की दूरी कम से कम 50 मीटर होनी चाहिए। मानकों के अनुसार, स्कूल के बगल में •ाी शराब के दुकानों की दूरी कम से कम 50 मीटर होनी चाहिए। यदि कहीं मानकों के विपरीत मॉडल शॉप और शराब की दुकानें चल रही हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
जिला आबकारी अधिकारी, पीसी पाल
#शराब #अवैध #शराबी

No comments:
Post a Comment