Wednesday, 8 July 2015

ऐसी लापरवाही तो क्यों ना हो लूट


इन्टरवल एक्सप्रेस
लखनऊ। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। लूट हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लाख कोशिश करने के बाद •ाी इन घअनाओं पर रोक लगाने में नाकाम रही है। साल के शुरुवाती छह महीने में ही कैश लूट की तीन बड़ी घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिये है। इन घटनाओं को रोकने में जितनी जिम्मेदारी पुलिस की होती है उतनी ही पैसा ले जाने वाली सिक्योरिटी कंपनियों की •ाी होती है। इन सिक्योरिटी गाड़ियों में सुरक्षा के जो मानक होते  है उनको वो पूरा नहीं कर रहे। लगातार हो रही घटनाओं के बाद •ाी सिक्योरिटी कंपनी पैसे ले जाने में गं•ाीरता नहीं बरत रही है।

लापरवाही हादसो की वजह
बैंक से पैसे को इधर से उधर ले जाने के लिए  लगी हुई कैश वैन की लापरवाही •ाी हादसे की मुख्य वजह है करोड़ो रुपये को ले जाने वाली गाड़ियों की लापरवाही तो देखो कि गाड़ी में पैसा है और गाड़ी का दरवाजा खुला है। ऐसे किसी एक दिन का नहीं है। शहर के अंदर से पैसा ले जाने वाली कैश वैन अक्सर शहर के बाहर निकलते ही गाड़ी के दरवाजे खोल देते  है। सुरक्षा के लिए दी गई बंदूक •ाी ऐसे में कोई काम नहीं करती है। जब शहर के अंदर ही अपराधी लूट की इतनी बड़ी घटना को खुले तौर पर अंजाम दे सकते है तो शहर के बाहर तो उनके लिए कोई दिक्कत ही नहीं होगी। कैश वैन के कर्मचारियों की ये लापरवाही उनकी जान पर •ाी •ाारी पड़ सकती है। मगर इसके बाद •ाी वो अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। लापरवाही की सबसे बड़ी घटना कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट थी जिसमें पैसा ट्रांसफर करने गये कर्मचारी ने वैन का दरवाजा ही नहीं लॉक किया था और वहां पर निगरानी के लिए खड़ें कर्मचारी •ाी लापरवाही के चलते वैन से लूट हो गई और पास में खड़े कर्मचारियों को •ानक तक नही लगी।

हाल की घटनाएं
लखनऊ के हसनगंज इलाके में  बदमाशों ने तीन गार्डों की हत्या कर दिन-दहाड़े लाखो  की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश लखनऊ यूनिवर्सिटी के नजदीक स्थित एचडीएफसी बैंक के कैश वैन से करोड़ों का कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक के एटीएम में कैश ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही थी तभी  पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों ने कैश वैन में स्थित तीन  गार्डों को गोली मार दी और करीब 55 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
2::::जनवरी माह में सबसे व्यस्त राणा प्रताप मार्ग पर मौजूद बैंक आॅफ बड़ौदा के एटीएम में पैसे डालने गई एक वैन से 1.37 करोड़ रुपये की लूट ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर समेत तीन लोग राइटर सेफगार्ड सिक्यॉरिटी एजेंसी की वैन से दीप होटेल के सामने वाले एटीएम में पैसे डालने गए थे। तीनों कर्मचारी वैन से 55 लाख रुपये निकालकर एटीएम के अंदर चले गए, लेकिन वैन का दरवाजा लॉक ही नहीं किया। जब तक तीनों एटीएम से बाहर लौटते, उसमें रखे करीब 1 करोड़ 37 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने इतनी सफाई से इस वारदात को अंजाम दिया कि वैन में मौजूद तीन कर्मचारियों को इसकी कानोकान खबर तक नहीं लग सकी।

3::: अभी  हाल में ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने सरोजनीनगर स्थित गडौरा पुल के पास दिनदहाड़े एटीएम कैशवैन के चालक समेत तीन कर्मचारियों को गोली मारकर छह लाख पचपन हजार रुपये लूट लिए। अचानक हुए हमले में कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने गोलियों की बौछार शुरु कर दी जिसमें घायल एक कर्मचारी की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment