Wednesday, 29 July 2015

कार्पोरेट कल्चर के तर्ज पर सपा कर रही है प्रत्याशियों का चयन



इन्टरवल एक्सप्रेस
लखनऊ। कार्पोरेट जगत की तर्ज पर सपा इस बार प्रत्याशियों का चयन कर रही है जिसमें इंटरव्यू, पदाधिकारियों से प्रत्यशियों का बायोडाटा इकठठा करवाना, राजनैतिक व समाजिक स्तर पर क्षेत्र में पकड़ आदि बातो पर जोर दिया जा रहा है इंटरव्यू के जरिये पार्टी इस बार सही प्रत्याशियों की तलाश में लगी है। 2012 के विधानसभ चुनाव में 169 सीटों पर मिली हार पर सपा 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत की जुगात लगा रही है। पार्टी के सामने 2012 के विधानसभा  चुनाव में जीती गई सीटों को बचाने का भी  दबाव है  तो  साथ ही इन हारी हुई सीटों पर अपना झंडा भी  लहराने का मंसूबा है। विपक्षिय दल जैसे भाजपा बसपा कांग्रेस ने अगामी विधानसभ  की तैयारियो का बिगुल फूं क दिया ऐसे में सत्तारुढ़ पार्टी ने नहले पर दहला मारते हुए अपनी तैयारियां भी  शुरु कर दी है। सपा पिछल्ली बार की उन सीटों की समीक्षा कर रही है जिस पर उसको हार मिली थी। इस बार सपा ने उन सीटो पर प्रत्याशियों के चयन के कार्पोरेट का कल्चर अपनाया है जिसमें पिछली बार हारी हुई सीटो की समीक्षा के साथ उन सीटों से लड़ने वाले प्रत्याशियों का कार्पोरेट कल्चर की जर्त पर इंटरव्यू लेना शुरु कर दिया है।

अच्छे प्रत्याशी की तलाश का नया तरीका
2012 के विधानसभा  चुनाव में सपा की जबरदस्त लहर के बावजूद वो 169 सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था।  मिशन 2017 में सपा अपनी इन्ही सीटो को अपनी मजबूती बनाने में लगी हुई है। इसके लिए उसने उन क्षेत्रों से लड़ने वाले प्रत्याशियों का इंटरव्यू लेना भी  शुरु कर दिया है। सपा इस बार ऐसे प्रत्याशी की तलाश कर रही है जो क्षेत्र से पूरी तरह वाकिफ हो और जातीय समीकरण में फिट बैठता हो। झांसी कानपुर अलीगढ़ आगरा आदि जगहो के मंडल के 169 सीटों के लिए अब तक 1500  आवेदन आ चुके है। सबको टिकट देना मुमकिन नहीं है इसलिए सपा इंटरव्यू के जरिये उनकी क्षमता परख रही है इससे पहले ऐ सिर्फ कार्पोरेट जगत में होता थ मगर इसबार सपा ने इसको अपना कर राजनीति में नई दिशा देने की कोशिश की है। इसके जरिये सही प्रत्याशी का चयन •ाी हो जायेगा और पार्टी में मनमुटाव की स्थिति •ाी कम होगी।

इंटरव्यू के जरिये राजनीतिक औेर समाजिक स्थिति का लगायेगें अंदाजा
जैसे कार्पोरेट पर जगत में प्रतिभागी की प्रतिभा  और उसके काम  का अंदाजा इंटरव्यू के जरिये किया जाता है ठीक उसी तरह सपा ने भी  अगामी विधानसभा  चुनाव के लिए अपनी पिछल्ली बार की हारी हुई सीटों पर प्रत्शशियों का चयन इसी तरह करना शुरु कर दिया है जिसमें चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों का इंटरव्यू लिया जा रहा है जिसमें सपा इन इंटरव्यू के जरिये प्रत्याशियों के राजनैतिक और समाजिक स्तर की समझ और महत्वाकांक्षा को समझेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक टीम •ाी गठित कर दी है जो प्रत्याशियों के इंटरव्यू का रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री को देगी।

इंटरव्यू लेने वालों के पैनल में ये है शामिल
वर्ष 2012 के चुनाव में हारी169 सीटों पर वर्ष 2017 के लिए अ•ाी से प्रत्याशी चयनित करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कमेटी गठित की है। इसमें मंत्री शाहिद मंजूर, कैलाश यादव, राज्यमंत्री एवं महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप, कमाल अख्तर, एमएलसी व प्रदेश सचिव एसआरएस यादव, एमएलसी नरेश उत्तम शामिल हैं। लेकिन टिकट पर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ही करेंगे, लेकिन इसमें चयन समिति सिफारिशों की महत्वपूर्ण •ाूमिका होगी।

No comments:

Post a Comment