Wednesday, 29 July 2015

राजधानी में बढ़ते अपराधो के आगे बेबस पुलिस


इन्टरवल एकसप्रेस
लखनऊ। राजधानी में बीते साल से लेकर अब अपराधिक ग्राफ तेजी से बढ़ा है। दिन दहाडे एक के बाद एक दिल दहला देने वाली घटनाओं ने राजधानी के अमन चैन को बर्बाद कर दिया। अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस का हर दांव बे असर साबित हो रहा है। पूर्व एसएसपी यशस्वी यादव के बाद अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए आये नए एसएसपी राजेश पांडेय को •ाी अपराधो ने संभलने का मौका नहीं दिया। खुलेआम गोलियों की तड़तड़ाहट से बदमाशों ने शहर में ऐसी दहशत फैलाई कि लोग अब अपने को सुरक्षित महसूस नही कर पा रहे है। जहां एक तरफ खुलेआम बदमाश व अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे है वहीं दूसरी तरफ पुलिस किसी भी  सनसनीखेज कांड का खुलासा नहीं कर पा रही है।
एक महीने में बढ़ी अपराधिक घटनाएं
लगभग  एक महीने में राजधानी में अपराधिक घटनाओ में काफी तेजी आई है। पिछल्ले एक महीने में सात महिलाओं और तीन प्रॉपर्टी डीलरों सहित 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा सात महिलाओं से दुराचार, नौ सनसनीखेज लूट, 12 चोरियां समेत दस घटनाएं छेड़छाड़ की हुई है। जिसमें पुलिस सिर्फ 15 घटनाओं का ही खुलासा कर सकी है। यह तो वह मामले है जो मीडिया की नजर में है ऐसे कितने मामले होगें जो राजधानी पुलिस ने हजम कर लिया होगा । हालांकि पुलिस की टीमें एक वारदात की पड़ताल में जुटती हैं तब तक दूसरा दुस्साहसिक कांड हो जाता है।

चुनौतीपूर्ण वारदातों का खुलासा करने में पीछे पुलिस
शहर में हुईर्  चुनौतीपूर्ण वारदातों का खुलासा करना तो दूर की बात पुलिस उन घटनाओं का सिरा तक नहीं तलाश सकी है। फिर चाहे वो सरोजनीनगर में कैश वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर लूटहो ? चिनहट में प्रॉपर्टी डीलर विशाल यादव उर्फ बुंदी को गोलियों से भूनने वाले विमल, कमल और समर सिह नामजद होने के बावजूद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हजरतगंज में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला, मड़ियांव में पीजीआई डाक्टर के घर पड़ी डकैती की घटनाएं ठंडे बस्ते में है।

चोरी और डकैती का भी  खुलासा नहीं
हत्यओं के मामले का खुलासा तो दूर की बात पुलिस चोरी और डकैती की भी  घटनाओं का खुलासा करने में पीछे है। चिनहट में रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के घर पर धावा बोलकर एक करोड़ का माल लूटने वाले डकैतों और गाजीपुर के सर्वोदयनगर में फरजाना, विभूतिखंड के वि•ावखंड निवासी टाटा मोटर्स के अफसर हिमांशु गिहोत्रा तथा बहुखंडी मंत्री आवास में रहने वाले सपा नेता रिजवान बरकाती का सामान चोरी करने वालों का •ाी कुछ पता नहीं चल सका है।

हाइटेक पुलिसिंग भी  फेल
राजधानी में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए हाई टेक पुलिस का गठन हुआ था साथ ही पुलिस को और आधुनिक बनाने के लिए कई कदम उठाये गये थे। जिसमें  हाईटेक गाड़ियां दी गयीं, हाईटेक कंट्रोल रूम बना और 70 चौराहों पर कैमरे लगाये गये। मगर इतने ताम झाम के बाद •ाी शहर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है।
घटनाएं जो पुलिस के लिए बनी सिर दर्द

17 जून : मानकनगर की कनौसी रेलवे कॉलोनी में आॅटो चालक रिकू यादव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या।
18 जून : चिनहट के कंचनपुर मटियारी में बर्थडे पार्टी में प्रॉपर्टी डीलर विशाल यादव उर्फ बुंदी को गोलियों से •ाूना। कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजबहादुर सिह की रुस्तमपुर में गोली मारकर हत्या।
19 जून : बाजारखाला के •ावानीगंज में स्कूल वैन संचालक आफाक के इकलौते बेटे बिलाल की हत्या।
21 जून : पीजीआई के रानीखेड़ा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद को बेटे ने चाकू से गोदकर मार डाला। मड़ियांव के केशवनगर में इंजीनियर शैलेश तिवारी उर्फ टिकू की कार में हत्या।
22 जून : सरोजनीनगर के न्यू गुढ़ौरा में शहीद पथ की सर्विस लेन पर कैश वैन पर ताबड़तोड़ फायरिग कर कस्टोडियन की हत्या कर लाखों लूटे। आलमबाग में जमीन कब्जाने को लेकर खुलेआम फायरिग।
25 जून : अलीगंज में केंद्रीय विद्यालय के पीछे बोरे में मिला युवती का शव।
26 जून : निशातगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर की हत्या। मोहनलालगंज के जंगलों में हत्या कर फेंका युवक का शव।
27 जून : पीजीआई में जंगल में युवती की हत्या। चिनहट में रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर को बंधक बनाकर एक करोड़ की डकैती।
पीजीआई में जंगल में मिली युवती की लाश।
-नौकरी के नाम पर चिनहट में छात्रा के साथ गैंगरेप, विडियो बनाया।
गोमतीनगर के विपुलखंड में रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी राकेश नारायण मिश्रा व उनकी पत्नी की गत 14 अप्रैल 2014 को हत्या कर दी गई।
मड़ियांव इलाके में गत एक जून को सैक्स रैकेट संचालिका सायरा बानो और उसकी नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या की गई।
28 फरवरी : हसनगंज के डालीगंज में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम कैश वैन के गार्ड, चालक व लोडर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करते हुए 5० लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे।
गोमतीनगर के विशालखंड में वर्ष 2013 में हुए एक गैंगवार में दो शातिर अपराधियों को गोलियों से •ाून दिया गया था।
गाजीपुर के रविंद्ग पल्ली में रहने वाली देवरानी सरला श्रीवास्तव और जेठानी देवचंद्र की निर्मम हत्या की गई।
चौक में वर्ष 2013 में क्राकरी कारोबारी व उसके नौकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पांडेयगंज में वर्ष 2012 को नानी व उसकी पोती की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में घटना का खुलासा किया था।

#बढता अपराध #बेबस पुलिस #क्राइम #राजधानी 

No comments:

Post a Comment