सुनो ना़.....अरे सुनो तो तुम मेरी कोई बात ही नहीं सुनते हो.....अभी तुम्हारी गर्लफ्रेंड कहती तो सारे काम छोड़ देते। वह फोन पर मुझे बोले जा रही थी मैं उसको समझा रहा था कि ऐसा नहीं है तुम मेरी दोस्त हो तुम्हारी जगह अलग है और मेरी गर्लफ्रेंड
की जगह अलग। तुम दोनों ही मेरे लिए इम्पॉटैंट हो। तभी वो गुस्से में बोली...अच्छा तेरह साल हो गए हमारी दोस्ती को आज तक मैं ही तुम्हारे लिए सबसे ज्यादा इम्पॉटैंट थी अब छह महीने पहले बनी तुम्हारी गर्लफ्रेंड भी मेरे इतनी ही इम्पॉटैंट हो गई वाह..... एक दो महीने बाद तो तुम मुझे भूल ही जाओगे मैंने उसकी बात काटते हुए कहा कि अरे पागल हो क्या ऐसा कैसे हो सकता है। तुम बात को अलग वे में लेकर जा रही हो। अच्छा सुनो अब कल बात करता हूं यार सुबह ऑफिस जल्दी जाना है। मेरी बात सुनकर वह बोली़..... हम्मम अब तो तुमको नींद आएगी ही ऐसे तो पूरी पूरी रात मुझसे बात किया करते थे साफ बोलो न कि गर्लफ्रेंड से बात करनी है। मैं खुद ही फोन रख देती अब जाओ तुम बात करो गुड नाइट। इससे पहले मैं कुछ कह पाता उसने फोन ही डिस कनेक्ट कर दिया। मैं सोच रहा था कि आखिर ऐसा क्या हो गया पहले तो यह सही से बात करती थी। कुछ मिनट बात उसकी एक मिस्ड कॉल आ गई मैंने पलट कर फोन किया। फोन उठाते ही वह बोली, तुमको तो नींद आ रही थी। मुझे फोन डिस कनेक्ट करे करीब दस मिनट हो गए और तुम अभी तक जग रहे हो। मैं गुस्से में उसके ऊपर चिल्लाया दिमाग खराब है तुम्हारा । आज हुआ क्या है तुम्हें कुछ भी बोले जा रही हो बात करनी है तो करो वरना फोन रखो बेवजह मेरा दिमाग मत खराब करो। कुछ देर तक दोनों तरफ सन्नाटा छा गया फिर मैंने बोला अच्छा बताओ तुम क्या कह रही थी कौन सी बात बतानी थी बताओ सुन रहा हूं मेरी बात खत्म होते ही वो बोल पड़ी कि सुनो तुम अपनी गर्लफ्रेंड से रिलेशन खत्म कर दो क्योंकि वो लड़की तुम्हारे लिए सही नहीं है। मैं उसकी बात सुनकर चौक गया अरे तुम्हारी ही तो दोस्त है तुमने ही तो हमें मिलवाया था आज कह रही हो रिलेशन खत्म कर दो हुआ क्या। वह बोली... बस मैं कह रही हूं न कि तुम खत्म कर दो आज के बाद उससे बात मत करना अगर तुम मना नहीं कर पा रहे हो तो मैं ही उसको बोल देती हूं और हां मैं मजाक नहीं कर रही हूं अगर उससे बात करना है तो मुझसे मत करना। अब यह तो उससे ही बात कर लो या मुझसे। एक मिनट के लिए तो मैं एकदम चुप हो गया। उसने मुझसे वो करने को कहा जो मैं कभी नहीं कर सकता। वह जानती थी कि मैं उससे चाहे जितना लडूं झगड़ा करू मगर उसको कभी छोड़ नही सकता। मेरी इसी कमजोरी का वो हर बार फायदा उठाती थी और मुझसे हर काम यही कह कर करवा लेती थी कि या तो वो या तो मैं। आज भी वही जीत गई।
#dostipyarhai #friendship #friendlove #phonecall
![]() |
| photo- इंटरनेट |
#dostipyarhai #friendship #friendlove #phonecall

No comments:
Post a Comment