Saturday, 23 November 2019

मैं वक्त हूं मेरे कदम से कदम मिलाकर चलिए


किसी की बाज़ी कैसी घात
वक़्त का पाँसा वक़्त की बात 

शौकत परदेसी का शेर  मेरे स्वभाव और चरित्र को बयां करता है। महाराष्ट्र की राजनीति में मेरा सबसे अहम किरदार रहा है मैं हमेशा से ही मौके की नजाकत के साथ रहा हूं। कभी कांग्रेस के साथ मेरा बहुत अच्छा गठबंधन रहा। आजादी के बाद से लंबे समय तक मैं कांग्रेस के साथ रहा। इसलिए नहीं कि मैं रहना चाहता था बल्कि इसलिए क्योकि कांग्रेस ने मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चाल चली। फिर उसे खुदा होने का एहसास होने लगा और वो मुझे अपने इशारे पर चलाने की कोशिश की । लेकिन
फोटो स्त्रोत - इंटरनेट 
उसको एहसास नहीं था कि मैं रूकने वालों में नहीं न ही किसी के इशारे पर चलना वाला। मैं तो एक सधी हुई चाल और बंधे हुए कदमों पर ही चलता हूं। इसलिए कांग्रेस रूक गई और मैं आगे निकल गया और मेरे कदमों की ताल से भाजपा ने अपने कदम मिला लिए। 2014 से लेकर अब तक भाजपा ने मेरा हर मौके पर, हर मोड़ पर, हर जगह पर सही इस्तेमाल किया। इसका मतलब यह नहीं कि मैं उसके साथ हूं बस मेरा इस्तेमाल भाजपा ने सबसे सही तरीके से किया। आप जानना चाहते है कि मैं कौन हूं तो बताता हू मैं वक्त हूं, 

मेरा कब, कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाए यह आप पर निर्भर करता है। कई लोग कहते है कि मैं उनके साथ हूं। लेकिन ऐसा नहीं है मैं तो हर एक के साथ हूं आप के साथ हूं, सामने वाले के साथ हूं, आपके दुश्मन के भी साथ हूं और आपके मित्र के साथ भी हूं। मैं उसके साथ भी हूं जो नहीं मानता कि मैं उसके साथ हूं। खैर जब लोग कुछ हासिल नहीं कर पाते है, तो मेरी बुराई ही करते रहते है। मुझे इसकी आदत हो गई है। जब वह हासिल करने से चूक जाते है तो अपने को गंगा जल जैसा पवित्र बताकर मां गंगा में गिरने वाले सीवेज की गंदगी की तरह  सीधा इल्जाम मेरे ऊपर लगा देते है कि मेरा वक्त सही नहीं था। अगर वक्त सही न होता तो आप वो सोच ही नहीं पाते जो आप सोच रहे है। मैं फिर आप से कहूंगा कि मेरे यानि वक्त के साथ चलने में ही भलाई है मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं बहुत ही बलवान हूं, घमंडी हूं, निर्दयी हूं बल्कि इसलिए कह रह रहा हूं कि ताकि आप आगे बढ सके। आप अपने कदमों खुद रोक देते हैं और कहते है कि मेरा वक्त न साथ नहीं दिया तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। असल में मैं आपके लक्ष्य खाेने का कारण नहीं होता हूं बल्कि आप खुद होते है  क्योकि आप अपने निर्णय लेने की क्षमता खो देते है, इतने इल्जाम लगने के बाद भी मैं बार बार आपको मौका देता रहता हूं। आगे निकल जाने के बाद भी मैं आपको आवाज देता हूं कि अभी भी मेरे साथ आ सकते हो बस चलने की जगह थोड़ी सी दौड़ लगानी पड़ेगी जब आप दौड़ के मेरे पास आ जाएंगे तो यकीन मानिए मैं आपके साथ फिर से कदम से कदम मिला कर चलने लगूंगा। लेकिन आप तो उठते ही नहीं है किस्मत और मेरे सहारे बैठे रहते है। मैं तो घड़ी की सुई के हिसाब से चलता हूं जब आप मेरे सहारे बैठे रहते है तब मैं सेकेंड दर सेकेंड आपके लक्ष्य से आपको दूर लेके जाता हूं लेकेिन मैं आपका दुश्मन नहीं हूं आप रूक सकते है मैं नहीं । मेरा तो चलते रहना ही नियति है। अगर मैं रूक गया तो यह ब्रह्मांड रूक और मैं इतना स्वार्थी नहीं हूं कि सिर्फ आप के लक्ष्य की पूर्ति के लिए मैं पूरे ब्रहमांड को ही खतरे में डाल दूं इसलिए मैं न चाहते हुए भी चलता रहता हूं। भले ही गलत व्यक्ति ही मेरा फायदा क्यों न उठा ले। हमारे साथ चलना ही होगा क्योकि अगर आप मेरे साथ नहीं चलेेगें तो हमारे आप के कदमताल नहीं मिल पाएंगे जिससे न एक जैसी धुन निकलेगी और ना ही एक जैसी चाल होगी। या तो आप पीछे रह जाएंगे या हम। इस कारण कई गलत लोग जो मेरा इस्तेमाल करना सीख जाते है मैं न चाहते हुए भी उनके साथ चलने लगता हूं। 
आखिर में आपके लिए शहरयार जी का यह शेर पेश कर रहा हूं 
वक़्त को क्यूँ भला बुरा कहिए
तुझ को होना ही था जुदा हम से।।

#maharashtrapolitics #shivseena #ncp #congress #politics #waqt #samay 

--




mohammad.fazil
9918811757
fazil1688@gmail.com

No comments:

Post a Comment