Tuesday, 31 December 2019

यह साल भी न बिल्कुल तुम्हारे इश्क़ की तरह निकला

फोटो स्त्रोत - इंटरनेट  
यह साल भी न बिल्कुल तुम्हारे इश्क़ की तरह निकला मेरे लड़खड़ाते, बहकते कदमों को ठहरना सिखाया मैं तन्हा ही चल रहा था कि साथ- साथ चलना सिखाया अकेले - अकेले जीने की जगह अपनों के साथ रहना सिखाया बेवजह, बेमकसद और बे परवाह जिंदगी को संजीदगी से जीना सिखाया यह साल भी न बिल्कुल........ मुझे सिखाया लड़ना, झगड़ना, जीने का मकसद दिया बहुत मुश्किल था मेरे लिए खुद को बदलना तुम्हारे जाने के बाद लेकिन मैं बदला बिल्कुल वैसे ही जैसे तुम्हारे इश्क़ में बदला था और इस साल ने भी मुझे ऐसे ही बदल दिया जैसे तुम्हारी जिद ने बदला था यह साल भी न बिल्कुल....... सच कहूं इसने (साल ) मुझे तुम्हारी कमी का एहसास तक न होने दिया मैं फिर से मुस्कुराना सीख गया, वक़्त वैसे ही गुजरता मेरा जैसे तुम्हारे साथ गुजरता था। घंटे सेकेंड, हफ्ते दिन और महीने हफ्तों की तरह कब गुजर गए पता ही नहीं चला अपने सारे गमों को भूल कर मैं हर लम्हें को जीना सीख गया था यह साल भी न बिल्कुल........ सर्द मौसम था, मैं और वक्त साथ चल रहे थे, अचानक ही एक मोड़ पर यह साल रुक गया। मेरा हाथ छुड़ाते हुए बोला, अब मैं साथ नही चल सकता आगे का सफर तुम नए साथी और नई उम्मीद के साथ तय करना यह साल भी न बिल्कुल........ उसके यह कहते ही तुम्हारा चेहरा, तुम्हारी आखिरी मुलाकात का मंजर याद आ गया। जब तुमने ऐसे ही मेरा हाथ छोड़ते हुए कहा था मैं तुमसे प्यार तो करती हूँ लेकिन ज़िन्दगी जीने के लिए सिर्फ इश्क़ की काफी नही। आज मैं फिर वही आकर खड़ा हो गया हूं जहां तुम छोड़ के गई थी। यह साल भी न बिल्कुल........ तुम्हारे इश्क़ का दर्द, तड़प, और बेवफाई जंजीरों से बंधा मैं, आज़ाद होने ही वाला होता हू कि तुम्हारा हां तुम्हारा ही यह झूठा, एहसान फरामोशी वाला प्यार किसी न किसी बहाने मेरे सामने आ जाता है, जैसे इस गुजरते साल के शक्ल में मेरे सामने आ गया। यह साल भी न बिल्कुल........ तुम्हारे इश्क की तरह यह साल भी बेवफा और झूठा निकला जीना, हंसना सीखा कर फिर से मेरे दिल को बेजान कर गया जीने की ललक और साथ रहने की ख्वाहिश को पल भर में तोड़ गया नहीं सोचा था कि तुमसे भी ज्यादा कोई बेरहम होगा लेकिन अब और नहीं, न किसी की आदत का हिस्सा बनूंगा न किसी बेवफा की कहानी का किस्सा बनूंगा तुम हो, वक्त हो या फिर कोई और क्यों न हो मैं अब अकेला तन्हा ही इस नए साल में बसर करूंगा #सहर #हैप्पी_न्यू_ईयर, #नया_साल_मुबारक_हो #welcome2020 #byebye2019 #happy_new_year

No comments:

Post a Comment